Mp School 10th-12th Exam Date : तय समय पर होगीं 10 वीं -12 वीं की परीक्षाएं, स्कूल शिक्ष मंत्री का बयान

Mp School 10th-12th Exam Date : तय समय पर होगीं 10 वीं -12 वीं की परीक्षाएं, स्कूल शिक्ष मंत्री का बयान mp-school-10th-12th-exam-date-10th-12th-examinations-will-be-held-on-time-statement-of-school-education-minister-pd

Mp School 10th-12th Exam Date : तय समय पर होगीं 10 वीं -12 वीं की परीक्षाएं, स्कूल शिक्ष मंत्री का बयान

भोपाल। प्रदेश में होने वाली दसवीं और बारहवीं Mp School 10th-12th Exam Date  की परीक्षाओं को लेकर बन भ्रम की स्थिति स्पष्ट हो गई है। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत परीक्षा कार्यक्रम अनुसार ही होंगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग, उत्साह और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article