भोपाल। मध्य प्रदेश में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल बदल गया है। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार 11 वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा सुबह 7.30 से 10.30 तक होगी। वहीं 9वीं और 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस विषय में 30 नवंबर के दिन आदेश जारी किया गया है।