MP Satna News : सतना के जवान की असम में मौत, कामण्डर पत्नी से छिपाई मौत की वजह, परिजनों को हत्या की आशंका

MP Satna News : सतना के जवान की असम में मौत, कामण्डर पत्नी से छिपाई मौत की वजह, परिजनों को हत्या की आशंका mp-satna-news-commander-hid-the-cause-of-death-from-his-wife-the-family-feared-murder-pds

MP Satna News : सतना के जवान की असम में मौत, कामण्डर पत्नी से छिपाई मौत की वजह, परिजनों को हत्या की आशंका

सतना। MP Satna News एमपी के सतना के भाद के एक बीएसएफ जवान की बुधवार को असम के पनवारी मुख्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या है। असम में मृत्यु के बाद बुधवार को उनके गांव में पार्थिव शरीर लाया गया। आपको बता दें गोली लगने से BSF जवान की मौत हुई है। जिसके बाद उनका पार्थिव देह गृहग्राम में पहुंचा था।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका — MP Satna News 
गांव में जवान का पार्थिव देह के पहुंचने पर जैसे परिजनों ने शरीर पर गोली के निशान देखे जिसके बाद उन्होंने हत्या की हाशंका जताई है। आपको बता दें सतना के भाद निवासी बीएसएफ जवान अतुल सिंह की असम के पनवारी मुख्यालय में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। जिसके तीन दिन बाद आज जवान का पार्थिव शरीर गृह गांव पहुचा। बीएसएफ जवानों की टुकड़ी पार्थिव देह लेकर ग्रह ग्राम भाद पहुंची। परिजन जवान के पार्थिव शरीर देख भड़क गए और दाह संस्कार करनें से मना कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जवान के साथ कोई अनहोनी हुई है जिसे छुपाया जा रहा। दरअसल BSF अफसरों ने जवान की मौत खुदखुसी बताया है। जबकि जवान के पीठ में गोली के निशान मिला।

क्या कहना है परिजनों का — MP Satna News 
भाद गांव निवासी अतुल सिंह बीएसएफ 31 बटालियन के जवान थे। 05 मार्च को जवान की मौत हो गई थी। बटालियन द्वारा जो परिजनों को जानकारी दी गई उसके अनुसार अतुल सिंह के पिता ने बताया है कि उन्हें पहले तो हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी गई, फिर जब उन्होंने अन्य लोगों से संपर्क किया तो आत्महत्या की कहानी बताई गई। आज उनके पार्थिव शरीर को बीएसएफ का एक दल टुकड़ी लेकर गांव पहुंचा था। लेकिन शव देख पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आपको बता दें मृतक की पत्नी नेहा सिंह NSG सेंटर मानेश्वर में कामण्डर पद पर पदस्त है। उनसे मौत की बजह छुपाई गई। इसलिए माना जा रहा है कि जवान की पत्नी नेहा सिंह ने इस मौत को खुदखुशी मानने से इंकार कर दिया।

पीठ पर गोली के निशान, मामला संदिग्ध MP Satna News 
मृतक जवान के पीठ में गोली लगने के निशान है और मामला संदिग्ध है।जवान की पत्नी की मॉने तो मौत के दिन वो फोन और ड्यूटी में न जाने की बात की थी फिर ड्यूटी में कैसे पहुचे। पत्नी जवान पति की मौत की निष्पक्ष जाँच माँग की कर रही और परिजन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके साथ खड़े नजर आ रहे।, सामाजिक संगठनो एवं जनप्रतिनिधियो का भाद पहुंचने का शिलशिला शुरू है और स्थिति तनाव पूर्ण है। ऐसे में सतना के पुलिस अफसर के साथ जिला प्रशासन गांव पहुच गया मगर समझाइस के बाद भी मृतक जवान का अंतिम संस्कार नही किया जा रहा। जवान का पार्थिव शरीर लेकर आये एसएफ के अधिकारी भी मौत की सही बजह नही बता पा रहे और मृतक की पत्नी के सवालों के जवाब नही दे पा रहे। ऐसे में तनाव बढ़ रहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article