MP Sarkari Flat Offer: घर खरीदने का सुनहरा मौका! स्टाम्प शुल्क में भी छूट, इस तारीख तक करें आवेदन, इस लोकेशन में है ऑफर

MP Sarkari Flat Offer Housing Board E Offer scheme: मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल (MP Housing Board) अशोकनगर जिले के ईसागढ़ और मुंगावली में घर और प्लॉट खरीदने का शानदार मौका दे रहा है।

MP Sarkari Flat Offer

MP Sarkari Flat Offer

हाइलाइट्स

  • 44 फ्लैट्स, 120 प्लॉट्स पर ऑफर
  • ज्यादा आवेदन पर लॉटरी से आवंटन
  • प्रॉपर्टी पर लोन की खास सुविधाएं भी

MP Sarkari Flat Offer Housing Board E Offer scheme: मध्य प्रदेश गृह निर्माण (Madhya Pradesh Home Construction) एवं अधोसंरचना विकास मंडल (MP Housing Board) अशोकनगर (Ashoknagar) जिले के ईसागढ़ (Isagarh) और मुंगावली (Mungaoli) में घर (house) और प्लॉट (plot) खरीदने का शानदार मौका दे रहा है।

ये अटल आश्रय योजना (Atal Ashray Yojana) के तहत अधूरे घर (house) और खाली प्लॉट (plot) (जो जैसा है, उसी हालत में) ई-पंजीयन के लिए उपलब्ध हैं। ई-पंजीयन की आखिरी तारीख 29 अगस्त 2025 है। रजिस्ट्री में सरकारी नियमों के हिसाब से स्टाम्प शुल्क (stamp duty) में छूट भी मिलेगी!

[caption id="attachment_866760" align="alignnone" width="1102"]MP Sarkari Flat Offer जो घर जैसा है, उसी हालत में उपलब्ध हैं। फाइल फोटो[/caption]

कहां-क्या मिल रहा ऑफर ?

1:अशोकनगर (Ashoknagar) जिला ईसागढ़ (Isagarh)  श्री आनंदपुर चेरिटेबल हॉस्पिटल सुखपुर बहेरिया के पास आनंदनगर अटल आश्रय योजना में कॉलोनी (Atal Ashray Yojana)

पहला: LIG अधूरे घर (2BHK):

ऑफर-1

भवन संख्या 23, 25, 26, 28, 30) – क्षेत्रफल: 78.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹7.17 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹64,600, आवेदन शुल्क: ₹590

ऑफर-2

भवन संख्या 32 – क्षेत्रफल: 78.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹6.38 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹57,500, आवेदन शुल्क: ₹590

दूसरा: EWS अधूरे घर (1BHK): 

ऑफर-1

भवन संख्या 35 से 37, 39 से 41 – क्षेत्रफल: 40.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹4.08 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹36,800, आवेदन शुल्क: ₹236

ऑफर-2

भवन संख्या 62 से 64, 66 से 69, 71 से 73 – क्षेत्रफल: 40.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹3.60 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹32,400, आवेदन शुल्क: ₹236

2: कॉलोनी: अशोकनगर जिला मुंगावली लवकुश विहार अटल आश्रय योजना

पहला: LIG अधूरे घर (2BHK)

ऑफर-1

भवन संख्या 02, 03, 06, 07, 10 से 12) – क्षेत्रफल: 78.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹4.86 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹43,800, आवेदन शुल्क: ₹590

दूसरा: EWSअधूरे घर (1BHK)

ऑफर-1

भवन संख्या 45 से 59 – क्षेत्रफल: 40.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹2.85 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹25,700, आवेदन शुल्क: ₹236

तीसरा: EWS अधूरे घर

ऑफर-1

भवन संख्या 37 – क्षेत्रफल: 40.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹2.83 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹25,500, आवेदन शुल्क: ₹236

चौथा: LIG खाली प्लॉट

ऑफर-1

प्लॉट संख्या 13, 14, 15, 17, 18, 19, 100, 104, 107, 110, 111, 113, 116 से 142 – क्षेत्रफल: 78.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹2.93 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹26,400, आवेदन शुल्क: ₹590

पांचवां: EWS खाली प्लॉट

ऑफर-1

प्लॉट संख्या 60 से 66, 76 से 99, 143 से 192) – क्षेत्रफल: 40.00 वर्ग मीटर, मूल्य: ₹1.51 लाख, पंजीयन शुल्क: ₹13,600, आवेदन शुल्क: ₹236

[caption id="attachment_866761" align="alignnone" width="1087"]MP Sarkari Plot Offer जो प्लॉट जैसा है, उसी हालत में उपलब्ध हैं। फाइल फोटो[/caption]

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal Metro Rail: भोपाल मेट्रो रेल का ट्रायल रन, CM ने Metro में किया सफर, कहा-अक्टूबर में PM करेंगे शुभारंभ

MP Sarkari Flat Offer

यह खबर भी पढ़ें: Harda Lathicharge Action: हरदा लाठीचार्ज मामले में एक्शन, CM के आदेश पर ASP, SDM और SDOP को हटाया, 2 TI भी लाइन अटैच

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

इच्छुक www.mphousing.in या www.mponline.gov.in पर ऑनलाइन अवेदन कर सकते हैं।

यहाँ संपर्क करें 

  • अशोक कुमार पंत (संपदा अधिकारी, संभाग-गुना / सहायक यंत्री/उपयंत्री अशोकनगर): मो. 9425767884
  • सायबू तुम्बेकर (संपदा प्रबंधक-गुना): मो. 9329524369
  • MP Online हेल्प डेस्क: 0755-6720200 (ऑनलाइन भुगतान में दिक्कत आने पर)
  • व्हाट्सएप हेल्प डेस्क नंबर: 7974264023
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP DR Case: एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को DR देने से पहले क्यों ली जा रही CG से सहमति? HC का केंद्र, राज्य सरकार को नोटिस

MP DR Case

MP DR Case High Court Notice 2025: मध्य प्रदेश में 1 नवंबर 2000 के बाद के करीब 4.50 लाख पेंशनर्स (pensioners) की महंगाई राहत (DR) का मामला गरमा गया है। इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने कड़ा रुख अपनाया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article