MP के बेखौफ खनन माफिया: टाइगर रिजर्व से ही रेत का अवैध परिवहन, वन विभाग पर भी हमले की कोशिश

MP Sand Mining Bandhavgarh Tiger Reserve: MP के बेखौफ खनन माफिया: टाइगर रिजर्व से ही रेत का अवैध परिवहन, वन विभाग पर भी हमले की कोशिश

MP के बेखौफ खनन माफिया: टाइगर रिजर्व से ही रेत का अवैध परिवहन, वन विभाग पर भी हमले की कोशिश

MP Sand Mining Bandhavgarh Tiger Reserve:  उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र की बीट बरतराई में रात एक बजे अवैध रेत खनन करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। इस दौरान रेत चोरों ने वन विभाग के अधिकारियों पर हमले का प्रयास भी किया। ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत गश्त के दौरान धमोखर रेंजर को मुखबिर से सूचना मिली कि बरतराई बीट में रेत का खनन हो रहा है। जिसके बाद रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।

घेराबंदी कर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा

इस जानकारी के आधार पर रेंजर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 8528 को जब्त कर लिया। यह ट्रैक्टर घंशा पिता धेनू यादव, निवासी खरहाड़ाड़ चला रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन के मालिक रमेश पिता छोटे लाल यादव हैं। मौके पर कार्रवाई के दौरान रीतू पिता रमेश यादव ने वन कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया और मारपीट की कोशिश की। टीम ने अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर धमोखर ले आया।

यह भी पढ़ें: MP में बढ़ते भ्रष्टाचार के सवाल पर सीएम मोहन यादव का जवाब: हमने टोल बैरियर पर वसूली रोकी, करप्शन पर लगातार हो रहा एक्शन

टीम पर हमला करने की कोशिश

कार्रवाई के दौरान रीतू पिता रमेश यादव ने वन कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया और मारपीट करने का प्रयास किया। अपनी सुरक्षा के लिए टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर जब्त कर धमोखर ले आया। इस दौरान फारेस्ट टीम पर हमला कराने के लिए पीएचई विभाग की एक कार में 5 लोग सवार थे, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 54 जेडए 3365 था। घटना के बाद, रात में भरौली पुलिस को कार्रवाई में बाधा डालने, वन कर्मचारियों से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की जानकारी दी गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और मदद की, जिसके बाद रीतू यादव और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: बुधनी में पुलिया निर्माण के दौरान हादसा: दीवार गिरने से मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article