सिवनी। कर्नाटक राज्य से मध्यप्रदेश के लिए पांच नर हाथियों का दल सड़क मार्ग से पैदल ही पेंच बाघ अभयारण्य के कुरई वन परिक्षेत्र के मोगली इलाके में पहुंच गया है। अब यहां इन हाथियों की मदद से जगल में बाघों की निगरानी की जाएगी। पेंच बाघ अभयारण्य के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बताया है कि इन हाथियों के आने से इस अभयारण्य में बाघों की निगरानी करने के साथ-साथ जंगल की सुरक्षा के इंतजाम और भी पुख्ता हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक से पांच नर हाथियों को सड़क मार्ग से सुरक्षित पेंच बाघ अभयारण्य के कुरई वन परिक्षेत्र के मोगली इलाके में रविवार सुबह करीब चार बजे लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसमें जनरल करियप्पा और जनरल थिमैया नाम के दो हाथी भी शामिल हैं। इन दोनों हाथियों की उम्र 8-8 साल है। सिंह ने बताया कि इन दोनों के अलावा, इस दल में तीन अन्य हाथी बाली (40), लावा (21) एवं मारूति (20) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पेंच बाघ अभयारण्य में हाथियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। सिंह ने बताया कि वन अमला इन हाथियों की आवश्यक देखरेख में लगा हुआ है।