भोपाल। CM Shivraj will transfer Rs 345 crore 59 lakh : प्रदेश के हितग्राहियों MP Sambal Yojana Rashi को आज बड़ा दिन है। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना संबल और कर्मकार कल्याण मंडल की राशि आज उनके खाते में जमा कर दी जाएगी। जी हां आज यानि 12 अक्टूबर को रायसेन के दशहरा मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज इस योजना से जुड़े हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर करेंगे।
इन्हें मिलेगा लाभ —
आपको बता दें 15 हजार 948 हितग्राहियों को सीएम शिवराज सौगात देंगे। उनके खाते में उनके खातों में ऑनलाइन 345.59 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान श्रमोदय आवासीय विद्यालयों को ISO प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के स्कूलों को प्रमाण पत्र मिलेंगे।