MP Sagar News : सीएम का बड़ा ऐलान, गरीबों को मिलेंगे पट्टे! संत रविदास की जन्मस्थली काशी की कराई जाएगी तीर्थ यात्रा, संत रविदास का बनेगा भव्य मंदिर

MP Sagar News : सीएम का बड़ा ऐलान, गरीबों को मिलेंगे पट्टे! संत रविदास की जन्मस्थली काशी की कराई जाएगी तीर्थ यात्रा, संत रविदास का बनेगा भव्य मंदिर

सागर। MP Sagar News सागरवासियों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़े विकास कार्यों की सौगात दी है। आपको बता दें सागर में संत रविदास के जीवन पर आयोजित की गई प्रर्दशनी का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन आदि बड़े नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीएम ने 291 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी।

इतनी बड़े संत जिनकी सबसे बड़ी शिष्या मीरा बाई थी। ऐसें संत रविवास जी का मंदिर बनना चाहिए। MP Sagar News संत इस अवसर संत सागर के पास हमने जमीन देखी है। जहां बरतूमा में मंदिर बनाने की घोषणा की। आज हम फैसला कर रहे हैं कि संत 100 करोड़ रुपए की लागत से अद्भुत मंदिर बनेगा। उनके दोहे, उनकी सीख उकेरी जाएंगी। साथ ही उनके प्रसंग उकरने का काम किया जाएगा। इसका प्रारंभ आज से किया जाता है।

संत रविदास की जन्मस्थली काशी की कराई जाएगी तीर्थ यात्रा, 20 प्रतिशत भूखंड एससीएसटी के लिए आरक्षित किए जाएंगे। ताकि दलित उद्योगपतियों और युवाओं के​ लिए जमनी आरक्षित की जाएगी। तेल कंपनियों द्वारा पंप आवंटित किए जाने पर उन्हें जमीने आवंटित की जाएगी। सर्विस और ट्रेडिंग में इन लोगों को छूट दी जाएगी।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password