सागर। पूरे प्रदेश में अपराधों को MP Sagar News लगाम लगाने की कवायत शुरू हो गई है। Sagar sp tarun nayak इसमें सागर पुलिस भी पीछे नहीं हैं। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सागर एसपी तरूण नायक ने एक हेल्पलाइन help line number नंबर जारी किया है। जिस पर अपराधियों की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उनकी किसी भी तरह की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा। एसपी तरूण नायक ने फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों के अपील करते हुए इस बात की जानकारी दी।
ये नंबर किया जारी — help line number
पुलिस अधीक्षक सागर ने जिले भर में किसी भी तरह के अपराध को रोकने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से कहा कि ड्रग माफिया, नशे के कारोबारी, अवैध शराब विक्रेता, जुटा, सट्टा या अन्य सभी तरह के अपराधों को रोकने के लिए नई पहल की है। एसपी ने एक मोबाइल नंबर 8982081002, जिस पर व्हाट्सएप भी शामिल है। इसे बतौर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखने का भरोसा दिलाते हुए यह हेल्पलाइन नंबर स्वयं व वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित करने की बात कही है।
नहीं होगा अपराधियों का डर —
सागर एसपी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उनके अनुसार इस बात के निर्देश सभी अधिकारियों को दे दिए गए हैं कि सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाए। अक्सर लोग नाम ओपन होने के डर से भी अपराधियों की जानकारी देने में डरते हैं। नाम गोपनीय रखने से अब ऐसा नहीं होगा। अपराधियों के खिलाफ सागर पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। एसपी तरुण नायक ने रविवार को मोबाइल नंबर 8982081002 जारी करते हुए कि आमजनता में से कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर बिना किसी डर-भय के सूचना दे सकता है। एसपी नायक ने यह स्पष्ट किया है कि आमतौर पर आम नागरिक गोपनीयता भंग होने के कारण पुलिस को सूचना देने में डरते हैं, इसी उद्देश्य से सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखने सभी को निर्देश गए हैं। कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकता है। उसका नाम और मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा।