सागर में मंगोड़े खाने उतरा गल्ला व्यापारी: वापस लौटा तो लग चुकी थी 10 लाख की चपत

Madhya Pradesh Sagar Car Cash Robbery सागर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चितौरा में स्थित अन्नपूर्णा मुंगोड़ी की दुकान के सामने खड़ी कार से बुधवार को बदमाश कांच फोड़कर 10 लाख रुपए चोरी कर ले गए

सागर में मंगोड़े खाने उतरा गल्ला व्यापारी: वापस लौटा तो लग चुकी थी 10 लाख की चपत

MP Car Cash Robbery: एमपी के सागर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चितौरा में तोरों ने भरे बाजार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अन्नपूर्णा मंगोड़े की दुकान के सामने व्यापारी मंगोड़े खाने कार से उतरा था। इसी बीच बदमाशों ने कांच तोड़कर 10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। देर रात तक पुलिस घटनास्थल और टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालती रही। पुलिस बदमाशों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मंगोड़ खाने गए इतने में पार हो गए 10 लाख

पुलिस के अनुसार, गौरझामर निवासी व्यापारी अजय कुमार जैन ने बुधवार को सागर में अपनी कार (MP15 BA 3844) से आए थे। इसी दौरान वे चितौरा स्थित एक मंगोड़े की दुकान पर पहुंचे और कार पार्क कर मंगोड़े खाने लगे। इसी बीच कुछ चोरों ने शीशा तोड़कर कार में रखा हुआ 10 लाख रुपए कैश से भरा हुआ बैग चोरी कर लिया। जैसे ही अजय वापस आए तो उन्होंने कार का शीशा टूटा हुआ देखा।

अजय ने बैंक से निकालकर कार में रखा था कैश

अजय ने HDFC बैंक के एटीएम से रुपए निकालकर बैग में डाले और कार में रखकर निकले थे। बीच रास्ते में वे जब नास्ता करने रुके।  इस दौरान अज्ञात बदमाश ने ड्राइवर की साइड की खिड़की तोड़कर बैग में रखे 10 लाख रुपये चोरी कर लिए। व्यापारी अजय नाश्ता करने के बाद वापस आया तो देखा कि गाड़ी का कांच टूटा है और 10 लाख रुपये से भरा थैला गायब है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा ने वॉन्टेड अपराधी सिद्धू को बनाया सुपरिटेंडेंट: आतंकवाद के आरोप किए खारिज, भारत ने ISI से कनेकेशन बताया

पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चितौरा के आसपास के चौराहे के सीसीटीवी चेक कर रही है। चोरों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:रोजगार नहीं चोरी न करें तो क्या मर जांएं! ट्रेन में चोरी करते पकड़ाने पर बोला चोर, लोगों ने पीट-पीट कर किया बुरा हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article