/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sagar-Police-Team-Attack.webp)
Sagar Police Team Attack: मध्यप्रदेश के सागर में गुरुवार को पुलिस टीम पर फिर हमला हो गया। वारंटियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को महिलाओं और लोगों ने घेर लिया और पथराव कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। जैसे-तैसे भागकर पुलिस ने अपनी जान बचाई। घटना सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव शाम की बताई जा रही है। हालांकि सूचना के बाद दो थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है।
एक नाम के दो गांव होने से गफलत में पड़ी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सागर पुलिस लाइन और रहली थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हुई। सुरखी थाना क्षेत्र में दो महुआखेड़ा गांव होने से टीम गफलत में पड़ गई। टीम राजा बिलहरा के पास वाले महुआखेड़ा गांव पहुंच गई। यहां पता चला कि यहां पथराव की कोई घटना नहीं हुई है। बाद में दूसरे गांव पहुंचकर मोर्चा संभाला।
[caption id="attachment_784538" align="alignnone" width="980"]
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।[/caption]
आरोपी और उनके परिजन ने किया हमला
जानकारी के अनुसार पुलिस महुआखेड़ा में एक स्थायी और तीन गिरफ्तारी वारंट तामील करने गई थी। कोर्ट से हल्ले घोषी, रामस्वरूप घोषी, रामजी घोषी और वीरेंद्र घोषी के खिलाफ वारंट जारी हुए थे। थाने के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक बृजेंद्र वारंट तामील करने महुआखेड़ा पहुंचे थे। जहां आरोपियों और उनके परिजन ने पथराव कर दिया। इसमें प्रधान आरक्षक प्यारेलाल को सिर में चोट आई है। वहीं आरक्षक ब्रिजेंद्र को सिर और हाथ में चोट लगी है।
ये भी पढ़ें: MP में 5वीं-8वीं का रिजल्ट: 28 मार्च दोपहर 1 बजे होगा जारी, ऑनलाइन देख सकेंगे, 22.85 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
IG प्रमोद वर्मा ने क्या बताया ?
आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि सुरखी थाना की पुलिस टीम वारंटियों को पकड़ने गई थी। जहां पुलिस पर पथराव किया गया। पत्थर लगने से दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपी आदतन अपराधी है। इसका सुरखी थाना में आपराधिक रिकॉर्ड होने की बात सामने आई है।
भोपाल जिपं की बैठक में पानी के मुद्दे पर हंगामा: उपाध्यक्ष-सदस्यों ने कहा-अफसरों काम नहीं करते, भूख हड़ताल की दी चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Zila-Panchayat-Meeting-750x466.webp)
Bhopal Zila Panchayat Meeting: भोपाल में करीब 4 महीने बाद गुरुवार, 27 मार्च को भोपाल जिला पंचायत की बैठक की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। शुरुआत में सीईओ इला तिवारी ने मीडिया को बाहर जाने को कहा तो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने आपत्ति जताई और कहा कि आम जनता को पता तो चलना चाहिए कि बैठक में क्या हुआ। हालांकि सीईओ के इस रवैए की मीडियाकर्मियों ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से भी की। इसके बाद बैठक में पानी, बिजली के साथ अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने का मुद्दा भी खूब गर्माया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें