भोपाल। MP RTO Vehicle News यदि आप भी आरटीओ में अपने ड्रायविंग लाइसेंस mp news को लेकर परेशान हैं mp breaking news तो अब आपकी परेशानी दूर होने वाली है। दरअसल इसके लिए जरूरी चिप लगे कार्ड की सप्लाई आरटीओ को कर दी गई है। जिसके बाद अब ड्रायविंग लायसेंस के लिए आवेदन करे लोगों को जल्द ही आवेदन भरी खबर है। जिसके बाद अब अभी तक अटके ड्रायविंग लायसेंस का काम शुरू हो जाएगा।
इसलिए नहीं हो रही थी चिप की सप्लाई —
आपको बता दें रूस यूक्रेन युद्ध के चलने के कारण भोपाल में चिप लगे कार्ड की सप्लाई नहीं हो रही थी। जिसके कारण करीब 14 हजार लोगों के ड्रायविंग लायसेंस और रजिस्ट्रेशन का काम अटका था। जिसमें से रजिस्ट्रेश कार्ड की संख्या 10 हजार हैं। इतना ही नहीं 4 हजार ड्रायविंग लायसेंस कार्ड के आवेदन ऐसे हैं जिन्हें रिन्यू किया जाना है।
हर महीने डेढ़ लाख चिप —
आरटीओ अधिकारियों की मानें तो राजधानी भोपाल में हर महीने करीब 14 हजार और पूरे प्रदेश में करीब डेढ़ लाख चिप वाले कार्ड की आवश्यकता होती है। पर इतनी बड़ी संख्या में जरूरत होने के बावजूद कार्ड उपलब्ध नहीं होने से लोगों को डीलर्स और आरटीओ के चक्कर काटने पड़ रहे थे। पर अब चिप कार्ड आ जाने से ऐसा नहीं होगा। बहुत जल्द उन्हें लायसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड दे दिए जाएंगे।
जल मार्ग बन रहा था बाधक —
आपको बता दें ये चिपकार्ड समुद्र मार्ग के रास्ते भारत में आते हैं। लेकिन अभी तक रूस यूक्रेन युद्ध के चलते इन कार्ड्स के भारत पहुंचने में समस्या आ रही थी। लेकिन अब जल्द राहत मिल सकती है।