Advertisment

MP RTE Admission: राज्य शिक्षा केंद्र ने राइट टू एजुकेशन से एडमिशन के लिए लॉटरी का रिजल्ट जारी किया, यहां देखें रिजल्ट

MP RTE Admission Update: मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई अधिनयम के तहत फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी का रिजल्ट गुरुवार, 29 मई को जारी कर दिया गया।

author-image
BP Shrivastava
MP RTE Admission Update

MP RTE Admission Update

MP RTE Admission Update: मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई अधिनयम के तहत फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभिभावक बच्‍चों को अलॉट किए गए स्कूल की जानकारी आरटीई पोर्टल www.rteportal.mp.gov.in पर देख सकते हैं। बच्चों के माता-पिता आवंटन-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिशन की जानकारी आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भी भेजी जा रही है। नर्सरी, केजी और कक्षा एक के लिए ये प्रक्रिया अपनाई गई।

Advertisment

[caption id="attachment_827824" align="alignnone" width="916"]publive-image मप्र राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्राइवेट स्कूलों में आरटीई अधिनयम के तहत फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी का रिजल्ट जारी किया गया।[/caption]

2-10 जून के बीच स्कूल पहुंचकर एडमिशन लें

अभिभावक 2 जून से 10 जून के बीच आवंटित स्कूल में जाकर अपना एडमिशन सुनिश्चित करना होगा। अगर कोई स्कूल एडमिशन देने से अनाकानी करता है या मना करता है तो जिला कार्यालय में इसकी शिकायत कर सकते हैं। राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।

एडमिशन के लिए ऑनलाइन लॉटरी का रिजल्ट का सीधा प्रसारण राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के यूट्यूब चैनल पर किया गया।

Advertisment

एडमिशन की प्रक्रिया इस तरह रही

एमपी आरटीई के आवेदन 7 मई से 21 मई तक आवेदन लिए गए थे। 23 मई तक हमें आवेदनों का सत्यापन किया गया। इनमें 18481 स्कूलों के लिए 166751 बच्चे पात्र पाए थे। नर्सरी के 103139, केजी-1 के लिए 47738 और कक्षा एक के लिए 15874 बच्चे पात्र मिले। 93822 सीटों पर इनका चयन किया गया है।

एडमिशन के लिए 83483 बच्चों ने फर्स्ट चॉइस भरी थी, उनमें से 72812 बच्चों को फर्स्ट चॉइस का स्कूल आवंटित हुआ है।

publive-image

बच्चों को अलॉट स्कूल , क्लास वाइज सीट अलॉटमेंट

  • नर्सरी - 54000 बच्चे
  • केजी-1- 22799 बच्चे
  • कक्षा - 6646 बच्चे

ये भी पढ़ें: जीवाजी यूनिवर्सिटी में फिर छात्रा से छेड़छाड़: कैंटीन में दोस्त के साथ बैठी स्टूडेंट से बदतमीजी, तीन युवकों पर FIR

Advertisment

एडमिशन की पूरी प्रक्रिया रही नि:शुल्क

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (C) के अंतर्गत, गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में, वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा-1 या प्री-स्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। इसके लिए मध्‍यप्रदेश में पूर्णत: पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदन एवं स्कूल आवंटन ऑनलाइन तरीके से किया किया। इस वर्ष दस्तावेज सत्यापन के बाद ऑनलाइन लॉटरी के लिए लगभग एक लाख 66 हजार 751 बच्चे पात्र पाए गए हैं। इनमें 87 हजार 21 बालक तथा 79 हजार 730 बालिकाएं हैं। इन बच्चों से फार्म भरने का कोई भी शुल्क नहीं लिया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

भूतनाथ के डायरेक्टर पर कार में स्क्रेच करने का आरोप: जबलपुर में पड़ोसी ने पुलिस को दिए CCTV फुटेज, कांच पर स्क्रेच

Advertisment

Bhootnath Director Vivek Sharma

Bhootnath Director Vivek Sharma Bobby Car Scratch Case Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर में फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बॉबी के खिलाफ एक मामला थाने पहुंचा है। जिसमें पड़ोसी ने उन पर कार में स्क्रेच मारने का आरोप लगाया है। साथ ही सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news MP State Education Center mp RTE School Admission mp RTE school Admission Lottery MP RTE Admission Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें