MP Cabinet Meeting: क्या है राहवीर योजना, जिसमें मानवीयता के ​लिए मध्यप्रदेश सरकार देगी 25 हजार रुपए, किसे मिलेगा लाभ?

Madhya Pradesh Road Accident Savior Reward Rahveer Yojana ; मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों के लिए "राहवीर योजना" शुरू की है। इस योजना के तहत घायल को अस्पताल पहुंचाने

MP Rahveer Yojana

हाइलाइट्स  

  • घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा ₹25,000 का इनाम
  • MP सरकार ने "राहवीर योजना" को कैबिनेट में दी मंज़ूरी
  • ये योजना सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित करेगी
MP Rahveer Yojana 2025: 20 मई को हुई मोहन कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें घायलों की मदद करने वालों के लिए एक नई योजना लॉन्च करने की घोषणा की गई है। प्रावधान रखा गया है कि यदि अब कहीं भी एक्सीडेंट होगा, जो भी राहगीर घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उसे 25 हजार रुपए सम्मान के ​रूप में दिए जाएंगे। इस योजना की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है।
bansal news

क्या है राहवीर योजना?

इस नई योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क पर दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाता है, तो उसे ₹25,000 की सम्मान राशि दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि दुर्घटना के बाद "गोल्डन ऑवर" यानी पहले एक घंटे में यदि घायल को इलाज मिल जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, "यह योजना न केवल मानवता को बढ़ावा देगी, बल्कि यह लोगों को सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित करेगी।"

केंद्रीय सरकार भी गंभीर

इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हर साल देश में हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं, जिनमें से अधिकतर की मौत गंभीर चोट और समय पर इलाज न मिलने के कारण होती है।
गडकरी ने हाल ही में नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में मदद करने वाले नागरिकों को कानूनी सुरक्षा मिलेगी और उन्हें अनावश्यक पूछताछ या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "समाज को ऐसे 'गुड समैरिटन' नागरिकों की ज़रूरत है जो बिना डरे मदद करें।"

योजना के लाभ और प्रभाव

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बचाई जा सकेगी।
मदद करने वाले व्यक्ति को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि।
अस्पतालों में घायलों को त्वरित और मुफ़्त इलाज मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी।

Mohan Cabinet Dicision: राहवीर योजना में जान बचाने वालों को 25 हजार का इनाम, 31 मई से भोपाल-इंदौर में शुरू होगी मेट्रो

MP Cabinet Meeting 2025

मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मंलगवार, 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में पहली बार आयोजित हुई। बैठक राजवाड़ा के गणेश हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भोपाल-इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन बिल समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article