MP Rewa News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रीवा में जनसभा को किया संबोधित, महिला उम्मीदवारों के लिए की बड़ी घोषणा

MP Rewa News: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 27 सितंबर को मध्य प्रदेश के रीवा में रैली को संबोधित किया।

MP Rewa News: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रीवा में जनसभा को किया संबोधित, महिला उम्मीदवारों के लिए की बड़ी घोषणा

MP Rewa News: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार यानि 27 सितंबर को मध्य प्रदेश के रीवा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

एमपी में समाजवादी विचारधारा की जरूरत

अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सपा पिछले कई सालों से चुनाव लड़ रही है। मध्य प्रदेश में समाजवादियों ने काम किया है और यहां पर समाजवादी विचारधारा की जरूरत है। यहां बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, महंगाई और अन्याय बढ़ा है। हमें उम्मीद है कि इस बार सपा अधिक सीटें जीतेगी।

महिलाओं को देंगे टिकट

उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी मंथन कर रही थी कि दिल्ली का चुनाव पहले हो या मध्य प्रदेश का लेकिन अब तो साफ है कि मध्य प्रदेश का चुनाव ही पहले होगा।

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हम अपनी माताएं और बहनों को कहना चाहते हैं कि अगर कोई हमारी मां, बेटी या संगठन की कोई भी पदाधिकारी महिला है और अगर उन्होंने क्षेत्र में काम किया होगा तो समाजवादी पार्टी 20% महिलाओं को टिकट देकर उनको मौका देने का काम करेगी।

"फूलन देवी को भी टिकट दिया था"

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने फूलन देवी को भी टिकट दिया था। तब हमारा बहुत विरोध हुआ था, लेकिन नेताजी ने सबकी परवाह किए बिना उन्हें टिकट दिया। यहां आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं समाजवादी के गढ़ में आ गया हूं। मध्य प्रदेश की गरीबी का कारण बीजेपी है।

सनातन धर्म को लेकर बीजेपी पर निशाना

सनातन धर्म के मामले पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को सनातन का असल मतलब भी नहीं पता है। बीजेपी समझती है कि जो उनको वोट दे रहा है वही सनातनी है, जो उन्हें वोट नहीं दे रहा वो सनातनी नहीं है। उन्होंने एमपी में अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही। बता दें कि, मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं।

ये भी पढे़ं:

MP Election 2023, Election Rally, Akhilesh Yadav,  Akhilesh Yadav Visit Rewa, Rewa News, MP News, Madhya Pradesh Chunav, एमपी इलेक्शन 2023, चुनावी रैली, अखिलेश यादव, अखिलेश यादव का रीवा दौरा, रीवा न्यूज़, एमपी न्यूज़, मध्य प्रदेश चुनाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article