MP Ratlam News: पुणे में पकड़े गए 5-5 लाख रुपये के संदिग्धों को आज लाया जा सकता है एमपी

बीते छह दिन पहले पुणे से पकड़े गए आतंकियों को आज एमपी लाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार एटीएस और एनआईए की टीम इन आतंकियों को रतलाम ला सकती है।

MP Ratlam News: पुणे में पकड़े गए 5-5 लाख रुपये के संदिग्धों को आज लाया जा सकता है एमपी

भोपाल। MP Ratlam News: बीते छह दिन पहले पुणे से पकड़े गए आतंकियों को आज एमपी लाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार एटीएस और एनआईए की टीम इन आतंकियों को रतलाम ला सकती है। पकड़े गए आतंकियों में दो आतंकी रतलाम के रहने वाले हैं।

आतंकियों पर था 5-5 लाख का इनाम

बीते दिनों से एमपी में कई आतंकियों की धरपकड़ चालू है। इसके बाद अब एमपी के रतलाम (MP Ratlam News) के दो आतंकी 18 जुलाई को पुणे में गाड़ियों की चोरी करते पकड़ाए गए थे। इन आतंकियों में दो पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। जानकारी के अनुसार रतलाम लाने के बाद एमपी में संदिग्ध आतंकियो से पूछताछ की जाएगी। आपको बता दें इनमें से ये इमराज और युनूस रतलाम के रहने वाले हैं।

इन दोनों के ही ISIS के उप संगठन सूफा से दोनों के कनेक्शन मिले थे। गौरतलब है पहले जबलपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा से भी HUT, JMB के आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। जिन्हें लेकर इन आतंकियों से पूछताछ की जा सकती है।

चोरी करते पकड़े गए थे आतंकी

आपको बता दें पकड़े गए आतंकी 18 जुलाई को पुणे से पकड़ाए गए थे। इन्हें पुणे के कोथरुड क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़ा गया था। इनके नाम इमरान खान (23) और मो. यूनुस साकी (24) बताया जा रहा है, जबकि इनका एक साथी मोहम्मद शाहनवाज आलम (31) फरार हो गया था। ये फरार आरोपी हजारीबाग झारखंड का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article