रतलाम से दिलजीत सिंह मान की रिपोर्ट
MP Muslims Protest: रतलाम में नाबालिग बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार रात को मुस्लिम समाज के लोगों ने माणकचौक थाने का घेराव कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हो गए और नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
रतलाम: नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट, बच्चों को चप्पल से पीटकर लगवाए नारे, गुस्साएं लोगों ने थाने को घेरा#ratlam #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #news #maarpit pic.twitter.com/guHUV28KQw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 6, 2024
नाबालिग बच्चों की पिटाई को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश
दरअसल, गुरुवार रात एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 11 से 12 साल के तीन बच्चों के साथ एक युवक मारपीट कर रहा है। मारपीट का अन्य कोई वीडियो बना रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो अमृतसागर तालाब के पास बन रहे नए एम्युजमेंट पार्क का है। बच्चे भी माणक चौक थाना क्षेत्र के हैं। मारने वाला युवक बच्चों को बोल रहा है कि सिगरेट पीना सीख रहे हो। अपने बाप के नंबर बताओ। इस दौरान युवक बच्चों को गाली भी दे रहा है। जब यह वीडियो बच्चों के परिजनों और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच पहुंचा तो ये सभी बड़ी संख्या में माणक चौक थाने पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस से मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
पुलिस ने भीड़ को कार्रवाई का आश्वासन दिया
थाने के बाहर बड़ती भीड़ को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान समेत शहर के सभी थाना प्रभारी, बिलपांक थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स तैनात हुआ। समाजजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को समझा कर रवाना किया।
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव के OSD बने राजेश हिंगणकर: रिटायर्ड IPS लौटे सचिवालय, देखें जारी आदेश
डेढ़ महीने पुराना वीडियो
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है। समाज के लोग एफआईआर की मांग कर रहे थे। वीडियो एक से डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है। सायबर और पुलिस टीम को लगाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे वाल्मीकि परिवार के घर: चाय पीकर दिया ये संदेश, कथा में वाल्मीकि समाज से करा चुके हैं आरती