MP News: BJP सांसद के मीडिया प्रबंधक ने की खुदकुशी, नर्मदा नदी में मिला शव, 1 मई को होनी थी शादी

MP News: BJP सांसद के मीडिया प्रबंधक ने की खुदकुशी, नर्मदा नदी में मिला शव, 1 मई को होनी थी शादी mp-rajya-sabha-sumer-singh-solankis-media-prabhari-mahendra-bhati-death-update-hindi-news-pds

MP-News-BJP-Leader-Media-Prabhari

MP-News-BJP-Leader-Media-Prabhari

MP-BJP-Leader-Media-Prabhari News: मध्यप्रदेश में BJP सांसद के मीडिया प्रबंधक ने खुदकुशी कर ली है। उनका शव नर्मदा नदी में मिला है। ताजा जानकारी के अनुसार अगले महीने यानी 1 मई को उनकी शादी होनी थी।

गुरुवार को मिला शव

आपको बता दें राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी के मीडिया प्रबंधक महेंद्र भाटी का शव 24 अप्रैल गुरुवार की शाम 7 बजे नर्मदा स्थित कसरावद पुल के समीप मिल गया है।

दो दिन से जारी थी तलाश

जानकारी के अनुसार मीडिया प्रबंधक का बीते दो दिनों से लापता थे। जिनकी तलाश भी जारी थी। पुलिस सहित गोताखोरों की टीम दो दिन से इन्हें ढूंढ रही थी। महेंद्र ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, अभी तक इसे लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

1 मई को होनी थी शादी

महेंद्र भाटी की शादी अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 मई को होनी थी। महेंद्र कल्याणपुरा निवासी महेंद्र ने बुधवार को सुबह 10.30 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। जिसमें अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताते हुए पोस्ट शेयर कर के नर्मदा में छलांग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस को कसरावद पुल पर महेंद्र की बाइक व जूते भी मिले थे।

यह भी पढ़ें:

भोपाल कॉलेज सेक्स स्कैंडल की पीड़िता की आपबीती: अरसद ने रात को गली में मुझे छेड़ा, मैंने विरोध किया तो गले पर रखी छुरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article