MP Rajya Sabha Bjp Candidate 2021 : बीजेपी प्रत्याशी एल मुरुगन ने किया नामांकन,इनके इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट

MP Rajya Sabha Bjp Candidate 2021 : बीजेपी प्रत्याशी एल मुरुगन ने किया नामांकन,इनके इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट

भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी एल मुरुगन MP Rajya Sabha Candidate 2021 ने आज राज्यसभा के नामांकन किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री होने के साथ-साथ डॉ. मुरुगन तमिलनाडु बीजेपी के भी अध्यक्ष है। गौरतलब ​है कि थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई सीट थी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था
आप को बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने राज्य सभा MP Rajya Sabha Candidate के लिए अपने उम्मदीद्वार के रूप में एल मुरुगन को चुना था। एल मुरूगन वर्तमान में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। इनके पास वकालत में 15 वर्षों का सफल अनुभव होने के साथ—साथ ये राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे हैं। 11 मार्च 2020 को उन्हें तमिलनाडु का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।

जारी कर दी गई है अधिसूचना
मध्य प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना कुछ दिन पहले जारी कर दी गई थी। थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर 4 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। इसी दिन मतगणना भी की जाएगी। थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से रिक्त मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए 15 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। नामांकन की अंतिम तारीख 22 सितंबर निर्धारित की गई है। आवेदन पत्रों की जांच 23 सितंबर को होगी। 27 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 4 अक्टूबर सोमवार को सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद पांच बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article