MP Rajya Sabha by-election 2024: मध्य प्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव के नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन पत्रों (MP Rajya Sabha by-election 2024) की जांच शुरू हो गई है। इस दौरान एक नामांकन को निरस्त भी कर दिया गया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप बेलावत को राज्यसभा उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है।
उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन और निर्दलीय प्रत्याशी कांतदेव सिंह का नामांकन एक दम सही पाया गया है, जिसके बाद अब उन दोनों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
BJP बनाम BJP चुनाव!
बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से राज्यसभा के लिए अधिकृत प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन को मैदान में उतारा था, लेकिन उनके खिलाफ दो भाजपा के ही दो उम्मीदवार भी मैदान में उतरे थे। इसमें से एक प्रत्याशी कांतदेव सिंह को पार्टी ने डमी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा था।
वहीं, दूसरे उम्मीदवार कुलदीप बेलावत ने भी इस चुनाव के लिए अपनी ताल ठोक दी थी। उनका कहना था कि गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा की सद्प्रेरणा से उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था और वह अब इससे पीछे नहीं हटेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की खाली सीट पर चुनाव
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट पर पर चुनावी प्रक्रिया चल रही है। सिंधिया ने लोकसभा चुनाव 2024 में गुना सीट से जीतकर राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जॉर्ज कुरियन का नाम घोषित कर दिया था। इससे गुना के पूर्व सांसद रहे केपी यादव सहित प्रदेश के कई नेताओं को तगड़ा झटका लगा था।
27 तारीख अंतिम तारीख
राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार अब 27 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इससे पहले यह तारीख 26 अगस्त तय की गई थी। मगर 26 अगस्त को अवकाश होने के कारण से अभ्यर्थी अब 27 अगस्त को नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकते हैं। 21 अगस्त तक राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया गया था।
मप्र में निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अनुसार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। इसलिए राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया अब 27 अगस्त को होगी। पहले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होनी थी।
कौन हैं जॉर्ज कुरियन
मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदावर जॉर्ज कुरियन ने भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) से राजनीतिक करियर में पहला कदम रखा था। इसके बाद वह करीब चार दशकों तक केरस से भाजपा इकाई में संगठन के व्यक्ति रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उनका जन्म केरल के एट्टुमानूर के नंबियाकुलम में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कोट्टायम से की है। उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसके अलावा उनके पास मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी है। इसी के साथ वह सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती एग्जाम आज से शुरू, 2 पालियों में होगी परीक्षा; ऐसे करें हॉल टिकट डाउनलोड