MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में सितंबर माह के पहले दिन तेज बारिश, पूरा एक सप्ताह ऐसे ही बरसेंगे बादल

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में सितंबर महीने के पहले ही दिन की शुरूआत झमाझम बारिश के साथ हो गई है। मौसम वैज्ञानिको के मुताबिक, पहले पूरे सप्ताह में बादल ऐसे ही बरसने की उम्मीद है।

MP Rain Alert

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में सितंबर महीने के पहले ही दिन की शुरूआत झमाझम बारिश के साथ हो गई है। मौसम वैज्ञानिको के मुताबिक, पहले पूरे सप्ताह में बादल ऐसे ही बरसने की उम्मीद है।

सोमवार, 1 सितंबर 2025 की अलसुबह भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश से शुरूआत हुई। रूक-रूककर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। 8 बजे से लगातार तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सात शहरों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के अन्य जिलों में सामन्य, हल्की तो कहीं मिला-जुला असर रहेगा।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

- टीकमगढ़, छतरपुर/खजुराहो, पन्ना/टीआर, सतना/चित्रकूट में गरज-चमक के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

सागर, जबलपुर में ऐसा रहेगा मौसम

- सागर, दमोह, श्योपुर कलां, भिंड, दतिया/रतनगढ़, मुरैना, निवाड़ी/ओरछा, ग्वालियर/एपी, शिवपुरी/कुनो एनपी, जबलपुर/भेड़ाघाट/एपी, कटनी, नरसिंहपुर में चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।

नर्मदापुरम, रीवा में हल्की बारिश

- रायसेन/सांची/भीमबेटिका, अशोकनगर, विदिशा/उदयगिरि, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, सिवनी, बालाघाट और गुना और मैहर, रीवा, उमरिया/बांधवगढ़, शहडोल/बाणसागर बांध, मंडला/कान्हा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर/अमरकंटक, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, बैतूल, हरदा में हल्की बारिश हो सकती है।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन में सामान्य

- खंडवा/ओंकारेश्वर, देर रात खरगोन/महेश्वर, बुरहानपुर, बड़वानी/बावनगजा, अलीराजपुर, धार/मांडू, रतलाम/धोलावड़, झाबुआ, उज्जैन/महाकालेश्वर, आगर, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, भोपाल/बैरागढ़, सीहोर, देवास, राजगढ़ और इंदौर में भी सामान्य बारिश की उम्मीद है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Rain Update: एमपी में औसत से 21% अधिक बरसा पानी, प्रदेश में टॉप पर श्योपुर, इंदौर और उज्जैन अब भी पीछे

MP Rain Update

MP Rain Update: मध्यप्रदेश में 75 प्रतिशत बारिश का सीजन खत्म चुका है। एमपी में अब तक 37.13 इंच पानी बरस चुका है, जों कुल औसत से 21 प्रतिशत अधिक है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article