Advertisment

MP Rain Alert: भारी बारिश ने 50 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड ! उज्जैन में आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

मध्यप्रदेश की बारिश की बात की जाए तो, तीन दिन से हो रही बारिश ने आमजन के हाल बेहाल कर दिए है वहीं पर बीते गुरूवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर आज शुक्रवार सुबह तक जारी रहा है।

author-image
Bansal News
MP Weather Alert : फिर घिर आए बदरा, आसमान में बादलों का डेरा, इन जिलों में गिर सकती है बिजली

भोपाल। MP Rain Alert: सितंबर माह में जहां पर झमाझम बारिश का दौर जारी है वहीं पर देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हाल बेहाल है। मध्यप्रदेश की बारिश की बात की जाए तो, तीन दिन से हो रही बारिश ने आमजन के हाल बेहाल कर दिए है वहीं पर बीते गुरूवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर आज शुक्रवार सुबह तक जारी रहा है। जिसके चलते बारिश से 50 सालों का रिकॉर्ड टूटा है तो वहीं पर बारिश यहां भोपाल में 72 इंच से ज्यादा हुई।

Advertisment

कलियासोत डैम के खुले गेट

आपको बताते चलें कि, भारी बारिश का कहर इतना बरपा है कि, राजधानी में कलियासोत डैम का जलस्तर बढ़ने से खोला गया। वही पर आज उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रामघाट स्थित मंदिर आधे-आधे डूबे हुए हैं। उज्जैन में कलेक्टर ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इसके अलावा  नर्मदापुरम के तवा डैम में भी पानी बढ़ गया है। इसके 3 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में तवा डैम के गेट 32 बार खोले गए हैं। जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खुले तो छिंदवाड़ा में 15 गांवों का शहर से संपर्क कट गया। यहां अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-16-at-08.54.20.mp4"][/video]

जाने मौसम विभाग के पूर्वानुमान

आपको बताते चलें कि, भारी बारिश से मौसम का हाल बेहाल हुआ है वहीं पर मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक ने पूर्वानुमान जाहिर करते हुए बताया कि, इंदौर समेत कुछ जिलों में दोपहर तक रिमझिम हो सकती है। बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, भोपाल जिले में अभी तक 68 इंच पानी गिरा है। मध्यप्रदेश में अब तक साढ़े 43 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 22% ज्यादा है। प्रदेश के अधिकांश जलाशय फुल हो चुके हैं। आगे के मौसम को लेकर बताया कि, अब ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं गतिविधियों के साथ तेज बारिश की संभावना बन सकती है।

Advertisment

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/wzQ4IPyOt3OEWTT0-1.mp4"][/video]

madhya pradesh MADHYA PRADESH weather mp weather Rain in Madhya Pradesh Madhya Pradesh Weather Update weather forecast for tomorrow weather in madhya pradesh एमपी का मौसम भोपाल का मौसम मध्य प्रदेश मौसम मध्यप्रदेश मौसम मौसम मध्य प्रदेश में मौसम imd satellite 16 september 2022 16 सितम्बर 2022 imd weather satellite madhya pardesh ki mausma ki jankari madhya pradesh rains madya pradesh weather news weather forecast madhya pradesh weather satellite
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें