भोपाल। MP Rain Alert: सितंबर माह में जहां पर झमाझम बारिश का दौर जारी है वहीं पर देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हाल बेहाल है। मध्यप्रदेश की बारिश की बात की जाए तो, तीन दिन से हो रही बारिश ने आमजन के हाल बेहाल कर दिए है वहीं पर बीते गुरूवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर आज शुक्रवार सुबह तक जारी रहा है। जिसके चलते बारिश से 50 सालों का रिकॉर्ड टूटा है तो वहीं पर बारिश यहां भोपाल में 72 इंच से ज्यादा हुई।
कलियासोत डैम के खुले गेट
आपको बताते चलें कि, भारी बारिश का कहर इतना बरपा है कि, राजधानी में कलियासोत डैम का जलस्तर बढ़ने से खोला गया। वही पर आज उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रामघाट स्थित मंदिर आधे-आधे डूबे हुए हैं। उज्जैन में कलेक्टर ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। इसके अलावा नर्मदापुरम के तवा डैम में भी पानी बढ़ गया है। इसके 3 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में तवा डैम के गेट 32 बार खोले गए हैं। जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट खुले तो छिंदवाड़ा में 15 गांवों का शहर से संपर्क कट गया। यहां अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की संभावना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
जाने मौसम विभाग के पूर्वानुमान
आपको बताते चलें कि, भारी बारिश से मौसम का हाल बेहाल हुआ है वहीं पर मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक ने पूर्वानुमान जाहिर करते हुए बताया कि, इंदौर समेत कुछ जिलों में दोपहर तक रिमझिम हो सकती है। बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, भोपाल जिले में अभी तक 68 इंच पानी गिरा है। मध्यप्रदेश में अब तक साढ़े 43 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 22% ज्यादा है। प्रदेश के अधिकांश जलाशय फुल हो चुके हैं। आगे के मौसम को लेकर बताया कि, अब ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं गतिविधियों के साथ तेज बारिश की संभावना बन सकती है।