MP Rain Alert : मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और बज्रपात की बड़ी चेतावनी जारी, फिर शुरू हुआ बारिश को दौर, किसान भी हो जाएं अलर्ट

MP Rain Alert : मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और बज्रपात की बड़ी चेतावनी जारी, फिर शुरू हुआ बारिश को दौर, किसान भी हो जाएं अलर्ट mp-rain-alert-big-warning-of-storm-rain-and-bajrapat-issued-in-madhya-pradesh-farmers-can-also-be-alerted-pds

MP Rain Alert : मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और बज्रपात की बड़ी चेतावनी जारी, फिर शुरू हुआ बारिश को दौर, किसान भी हो जाएं अलर्ट

भोपाल MP Rain Alert एमपी में मौसम बदल चुका है। बुधवार शाम से ही तेज आंधी और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया था। आज गुरुवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा है। साथ ही यहां हल्की बूंदाबादी से एक बार फिर मौसम खुशनुमा हो गया है। आने वाले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने आंधी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। सुबह से छाए बादलों के बाद शाम को 3:55 पर एक बार फिर राजधानी भोपाल में बारिश का दौर शुरू हो गया। खुशनुमा मौसम का मजा लेने के लिए बच्चे बाहर आ गए।

बीते दिन यहां हुई हल्की बारिश —  MP Weather Today 
बीते दिन यानि 15 मार्च की बात करें तो भोपाल, सीहोर, रायसेन MP Rain Alert  सहित चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, संभाग, इंदौर, संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई है। जबकि अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहा। बुधवार को प्रदेश के राजगढ़ जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस मलाजखंड में दर्ज हुआ है।

इन जिलों बज्रपात का एलर्ट — MP Weather Today 
मौसम विभाग ने प्रदेश के इंदौर, नर्मदापुर, चंबल संभाग के जिलों में द​तिया, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, पन्ना, सागर, मंडला, दमोह, शाजापुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी,देवास जिलो में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम — MP Weather Today 
मौसम विभाग के अनुसार नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से आने वाले दो दिनों तक आकाश की स्थिति मेघमय ही रहेगी। तो वहीं 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी।

सावधानी जारी — MP Weather Today 

मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम में अचानक हुए MP Weather Today  बदलाव को लेकर जनता के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सुझाव दिए हैं। बिजली चमकने गरजने की स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक और बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें। दो-पहिया वाहनों का उपयोग ना करें, पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, बिजली गिरने के समय में पानी से दूर रहें।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article