MP RAILWAY: अनलॉक होते ही यात्रियों की बढ़ी आवाजाही, रिजर्वेशन के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

MP RAILWAY: अनलॉक होते ही यात्रियों की बढ़ी आवाजाही, रिजर्वेशन के लिए करना पड़ रहा है इंतजारMP RAILWAY: Increased movement of passengers as soon as they are unlocked, waiting for reservation

MP RAILWAY: अनलॉक होते ही यात्रियों की बढ़ी आवाजाही, रिजर्वेशन के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

भोपाल। देशभर में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी बीच कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों की सुविधाओं को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। कोरोना का कहर थमते ही अब पटरी पर करीब 85 फीसद ट्रेनें वापस दौड़ने लगी है। इससे यात्रियों को राहत तो मिली है। लेकिन आवाजाही में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना का कहर थमते ही यात्रयों ने अधिक संख्या में यात्राएं शुरू कर दी है। जिसके चलते ट्रेनों में लोगों को कन्फर्म टिकट तक नहीं मिल पा रहा है। मुंबई, प्रयागराज, गोरखपुर और चेन्नई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा ऐसी ट्रेनें देखी जा रही है। जिसमें यात्रियों को कन्फर्म टिकट तक नहीं मिल पा रहा है। रेलवे के मुताबिक अगर इस तरह से स्थिति रही तो जल्द ही पटरियों पर 100 फीसदी ट्रेने दौड़ेगी।
बता दें कि कोरोना काल में रेल सेवाओं को कम कर दिया गया था। वहीं अब कोरोना मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से रेलवे की सुविधाएं को शुरू कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को पुन: शुरू किया
भोपाल स्टेशन से भोपाल-बीना मेमू, महामना एक्सप्रेस, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, विध्यांचल एक्सप्रेस को पुन: शुरू कर दिया गया है। वहीं हबीबगंज स्टेशन से भोपाल एक्सप्रेस  के साथ जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी शुरू किया गया है।

कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों की सुविधाएं जरूर चालू की जा रही है लेकिन इसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। कोरोना को देखते हुए प्लेटफार्म पर यात्री के अलावा किसी को अनुमति नहीं है। इसके साथ ही यात्री को सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना के कहर से लोगों ने ट्रेन में सफर कम कर दिया था जिससे ट्रेने खाली चल रही थी। वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी देखने के बाद रेल यात्रा को वापस शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article