MP PWD Chief Engineer:भोपाल के पीडब्ल्यूडी CE के घर में सत्यनारायण कथा, नोटशीट से अफसर-कर्मचारियों को मौजूद रहने के आदेश

MP PWD Chief Engineer Update: भोपाल रीजन के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय मस्के का सरकारी नोटशीट पर एक नया घरेलू फरमान सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

MP PWD Chief Engineer

MP PWD Chief Engineer

MP PWD Chief Engineer Update: भोपाल रीजन के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय मस्के का सरकारी नोटशीट पर एक नया घरेलू फरमान सामने आया है। जिसमें उन्होंने घर की सत्यनारायण कथा के लिए अफसर-कर्मचारियों को उपस्थित रहने के आदेश जारी किए हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, गणेश उत्सव के तहत 5 सितंबर को मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता (Chief Engineer) संजय मस्के ने अपने सरकारी आवास पर सत्यनारायण कथा और महाप्रसादी वितरण का आयोजन किया गया था। जिसके लिए उन्होंने एक सरकारी नोटशीट लिखकर सभी को आमंत्रण जारी कर दिया था।

ये अधिकारी हुए थे शामिल

नोटशीट में भोपाल मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिनमें दो अधीक्षण यंत्री (एसई), अधीक्षण यंत्री (वि/यां), राजधानी मंडल के साथ सभी कार्यपालन यंत्री (ईई) और अन्य अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे। इनमें से कुछ ने नोटशीट को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया।

कोई अधिकारी खुलकर नहीं बोला

चीफ इंजीनियर का सरकारी नोटशीट पर मिला आदेशात्मक आमंत्रण पूरे विभाग में वायरल हुआ। उनके इस आदेश तरह के आदेश को पढ़कर सभी के रिएक्शन आए, लेकिन किसी ने खुलकर इस पर कोई चर्चा नहीं की।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Congress Survey 2025: मध्यप्रदेश कांग्रेस में 61 हजार BLA, कट्टर सिर्फ 12 हजार और BJP आईडियोलॉजी वाले 3 हजार निकले

MP Congress Survey 2025

Madhya Pradesh (MP) Congress Survey 2025 Details Update: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक सर्वे में एक नया और नौकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसके मुताबिक, कांग्रेस में 61 हजार बूथ लेवल एजेंट हैं, लेकिन सिर्फ 12 हजार ही कट्टर कांग्रेसी हैं। 49 हजार बीएलए Inactive हैं।इनमें 3 हजार बीजेपी आईडियोलॉजी वाले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article