MP PTR : चार शावकों के साथ दिखी बाघिन "टी-151", एक दिन पहले ही हुई है मां "टी-1" की मौत

MP PTR : चार शावकों के साथ दिखी बाघिन "टी-151", एक दिन पहले ही हुई है मां "टी-1" की मौत, MP PTR: Tigress "T-151" seen with four cubs, mother "T-1" died a day earlier

MP PTR : चार शावकों के साथ दिखी बाघिन

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में टी-151 नामक एक बाघिन को उसके चार शावकों के साथ देखा गया है। एक दिन पहले ही टी-151 बाघिन की मां टी-1 की मौत हो गई थी। पीटीआर के क्षेत्र निदेशक बृजेंद्र झा ने गुरुवार को बताया कि आज एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक जल स्रोत के पास बाघिन पी-151 के पीछे उसके चार शावक चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बाघिन का यह तीसरा प्रजनन है।

उन्होंने कहा कि शावक लगभग तीन महीने के हैं। टी-1 की मौत की खबर के एक दिन बाद चार शावकों और उनकी मां टी-151 का यह वीडियो सामने आया है। पीटीआर में बाघ पुनरुद्धार योजना के तहत बांधवगढ़ से मार्च 2009 में बाघिन टी-1 को लाया गया था। उसकी बुधवार को मौत हो गई। झा ने कहा कि टी-1 ने अपने जीवन में 13 शावकों को जन्म दिया व पीटीआर में बाघ पुनरुद्धार योजना की सफलता में उसने एक अहम भूमिका निभाई।

उनके अनुसार एक समय पीटीआर बाघ विहीन हो गया था। अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में 526 बाघ हैं जो देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है। मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व (बाघ अभयारण्य) हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article