MP Private Schools Fees Increased : मध्यप्रदेश के सभी निजी स्कूलों को एक बड़ा झटका लगा है। मध्यप्रदेश बोर्ड ने प्राइवेट स्कूलों को मान्यता और नवीनीकरण की फीस को बढ़ा दिया हैं एमपी बोर्ड के फैसले के मुताबिक अब प्राइवेट स्कूलों को 20 से 30 हजार रुपये तक की फीस चुकनी होगी। इसको लेकर एमपी बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्राइमरी स्कूल जहां 250 बच्चे है उस स्कूल की मान्यता के लिए 20 हजार रूपये की फीस चुकानी होगी।
मिडिल स्कूलों के लिए देने होंगे इतने रूपये
वही जिस स्कूल में 250 से ज्यादा बच्चे है वहां 30 हजार रुपये सालाना चुकाने होंगे। तो वहीं मिडिल स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या 250 हैं, उन्हें 25 हजार रुपये और जहां 250 से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें 35 हजार रुपये सालाना देने होंगे। वही मिडिल और प्राइमरी स्कूल यानी दोनों है। तो ऐसे स्कूलों को 35 से 40 हजार रुपये सालाना देना होगा। इसके अलावा अलग से सुरक्षा निधि के तौर पर जमा भी करना होगा।
आपको बता दें कि अभी तक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत मान्यता नवीनीकरण के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता था। लेकिन अब बोर्ड ने एक आदेश जारी कर निजी स्कूलों को झटका दिया है।