MP Private School: निजी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, कलेक्टरों को आदेश जारी

MP Private School: निजी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, कलेक्टरों को आदेश जारी MP Private School Big news for private schools, orders issued to collectors vkj

MP Private School: निजी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, कलेक्टरों को आदेश जारी

MP Private School: मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए गए है। सरकार के इस अभियान के तहत शिक्षकों औरा बच्चों को शिक्षित किया जाएगा।

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रदेश के निजी स्कूल अपने शहर और क्षेत्र के पास स्थित गांव, वार्ड या फिर मोहल्ले को गोद लेंगे और असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने की दिशा में काम करेंगे। इसके लिए शिक्षक और छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टरों को जारी किए गए आदेश में कहा है कि इस कार्यक्रम में सभी सरकारी स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थियों से मदद ली जा रही है, अब साक्षरता कार्यक्रम में सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रदेश में संचालित सभी निजी स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थियों का सहयोग भी लिया जाएगा। इसमें प्रदेश में असाक्षर व्यक्ति को पठन-पाठन कराने वाले को अक्षर साथी नाम दिया गया है।

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्याय 21 के प्रविधानों के अनुसार प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों को नवसाक्षर करने के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article