MP Pre wedding shoot destination: मध्य प्रदेश में जयपुर और हिल स्टेशन वाला प्री वेडिंग शूट, जानें ये 6 डेस्टिनेशन

MP Pre wedding shoot destination: शादियों का सीजन आ रहा है। साथ ही प्री वेडिंग शूट (Pre wedding shoot) का ट्रेंड भी काफी चल रहा है। सभी कपल्स चाहते हैं कि उनका खास दिन यादगार हो। ये 6 ऐतिहासिक और नेचर से जुड़ी जगहें आपकी शादी को और भी खास बनाएंगी।

MP Pre Wedding Shoot Destination

MP Pre Wedding Shoot Destination

MP Pre wedding shoot destination: शादियों का सीजन आ रहा है। साथ ही प्री वेडिंग शूट (Pre wedding shoot) का ट्रेंड भी काफी चल रहा है। सभी कपल्स चाहते हैं कि उनका खास दिन यादगार हो। ये 6 ऐतिहासिक और नेचर से जुड़ी जगहें आपकी शादी को और भी खास बनाएंगी।  जानिए मध्य प्रदेश में जयपुर और हिल स्टेशन जैसा प्री वेडिंग शूट कहां कराएं- 

खजुराहो 

khajuraho temple

खजुराहो ग्रुप ऑफ मॉन्यूमेंट्स (Khajuraho group of monuments) एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट (UNESCO world heritage site) है। खजुराहो के मंदिरों की नक्काशी नगारा स्टाइल आर्किटेक्चर की है। ये मॉन्यूमेंट्स आपके प्री वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं। चंदेला (950-1050) के अंतराल में बनाए गए, ये मॉन्यूमेंट्स प्री वेडिंग शूट में ऐतिहासिक और स्पिरिचुअल थीम देंगे। 

ओरछा 

orchha fort

ओरछा मंदिरों (Orchha temple), किलों और महलों के लिए जाना जाता है। ओरछा के रिज़ॉर्ट और पैलेस में हिस्टॉरिकल वाइब है जो आपके प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। ओरछा की ऐतिहासिक जगहों में से एक बेहतरीन जगह जहांगीर महल है। जहांगीर महल का मुगल आर्किटेक्चर आपके प्री वेडिंग शूट को एक बेहतरीन मुगल लुक देगा। 

ग्वालियर 

gwalior fort

बात यदि मध्य प्रदेश में हिस्टॉरिकल प्लेस की है तो हम ग्वालियर को कैसे छोड़ सकते हैं। ग्वालियर का किला (Gwalior Fort) यानी ताज ऊषा किरण पैलेस (Taj Usha Kiran Palace) आपके प्री वेडिंग शूट के लिए बहुत सुंदर डेस्टिनेशन है। इसके अलावा देव बाघ पैलेस भी एक अच्छा विकल्प है। 

चंदेरी

chanderi fort

मध्य प्रदेश के मालवा और बुंदेलखंड बॉर्डर पर स्थित चंदेरी सिल्क के साथ चंदेरी फोर्ट (Chanderi fort) के लिए भी फेमस है। चंदेरी की किला कोठी शहर से 71 मीटर ऊपर एक पहाड़ी पर बनी है। इस किले में राजपूत, मालवा और मुगल आर्किटेक्चर है। सर्दी के मौसम में यहां प्री वेडिंग शूट आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। 

महेश्वर 

maheshwar fort

खरगोन जिले के महेश्वर में रानी अहिल्याबाई का महेश्वर फोर्ट (Maheshwar fort) आपको बनारस का एक्सपीरियंस कराएगा। ये फोर्ट नर्मदा नदी के किनारे पर है। फोर्ट के साथ यहां का महेश्वर घाट (Maheshwar ghat) भी काफी फेमस है। महेश्वर फोर्ट में मुगल और मराठा आर्किटेक्चर का सुंदर कॉम्बिनेशन है। ये लोकेशन आपके प्री वेडिंग शूट में चार चांद लगा देगी। 

पचमढ़ी 

pachmarhi

प्री वेडिंग शूट के लिए हिस्टॉरिकल प्लेसेज़ के साथ पचमढ़ी (Pachmarhi) हिल स्टेशन भी बेहतरीन विकल्प है। यदि आप नेचर लवर हैं तो प्री वेडिंग शूट के लिए ये बेस्ट लोकेशन है। आप यहां के खूबसूरत झरने और घने जंगलों में एक सुंदर प्री वेडिंग शूट करा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:  मकर संक्रांति के लिए मिल गए परफेक्ट सूट डिजाइंस: पतंगों के त्यौहार में कैरी करें सारा अली खान वाले स्टाइलिश देसी लुक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article