MP Politics : कमलनाथ बोले- मोदी जी तो मेरे भी मित्र हैं, किसान कर्जमाफी पर कही बड़ी बात

MP Politics : कमलनाथ बोले- मोदी जी तो मेरे भी मित्र हैं, किसान कर्जमाफी पर कही बड़ी बात

छिंदवाड़ा। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही किसान कर्जमाफी जारी रहेगी। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। पूर्व सीएम शिकारपुर वाले अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये बात कही। कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र की घोषणाएं जो अधूरी रह गईं, उन्हें पूरा किया जाएगा। खुद बीजेपी की सरकार ने सदन में कर्जमाफी की बात को स्वीकारा है।

इस दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान पर शिलान्यास विभाग की जिम्मेदारी हैं, वे तो शिलान्यास मंत्री हैं। कमलनाथ ने कहा कि देश का एकमात्र जिला छिंदवाड़ा है, जहां सभी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के हैं और लोकसभा में सांसद भी कांग्रेस का है। ऐसा तो मोदी जी के लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी तो मेरे भी मित्र हैं।

सीएम शिवराज सिंह को भी उन्होंने अपना मित्र बताया। वहीं सीएम के शेड्यूल को अपने मोबाइल पर भी दिखाया। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह से मिलने जाता हूं। इस दौरान उनसे छिंदवाड़ा के विकास की बात करता हूं, लेकिन लगता है बीजेपी यहां की जानता से बदला ले रही है। इस दौरान कथावाचक प्रदीप मिश्रा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल पर दिए गए बयान पर कमलनाथ ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article