शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए… मीटींग में शामिल होने पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि मुश्किल दौर में कई बड़े नेता पार्टी छोड़ गए.. इससे लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति कमजोर हुई… एमपी के नेताओं की इस सफाई पर राहुल गांधी ने सख्त लहजे में कहा कि- जो छोड़ गए उन्हें छोड़िए डरपोक और कमजोर मन के लोग विपक्ष में काम नहीं कर सकते, इसलिए जो कोई और जाना चाहते हैं वो भी जा सकते हैं यहां विचारधारा की लड़ाई है। जो लड़ नहीं सकते कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं… बैठक से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आलाकमान से बात कर इस्तीफे की पेशकश की…. हालांकि इसे नहीं माना गया..वहीं बैठक में राहुल गांधी ने साफ कहा कि- जिन राज्यों में कांग्रेस को होर झेलनी पड़ी है, उनकी अलग से समीक्षा होगी और रिव्यू कमेटी बनाई जाएगी… कांग्रेस सूत्रों की मानें तो अगले एक महीने में प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव हो सकते हैं….