भोपाल: संसद में जाति के संग्राम पर अब एमपी में सियासत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान, हमारी पार्टी जातिगत जनगणना करना चाहती है: जीतू. बीजेपी जातिगत जनगणना का करते हैं विरोध: जीतू, राहुल समाज के सभी तबकों की आवाज उठाते है: जीतू, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बयान, कांग्रेस से किसी भी जाति का विकास नहीं किया: आशीष, बीजेपी सबके साथ और सबके विकास से चलती है.