छिंदवाड़ाः अमरवाड़ा के रण में चुनावी तस्वीर साफ , आखिर दिन 7 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस. अब अमरवाड़ा उपचुनाव 9 प्रत्याशी मैदान में, कांग्रेस समर्थित नवीन मरकाम और जतन उईके ने नाम वापस लिया, इंदौर जैसे कांड से बचने में सफल रही कांग्रेस. कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर घूमते रहे जीतू पटवारी, कांग्रेस को उम्मीदवार का पर्चा वापस लेने का था डर, अब अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद, 10 जुलाई को अमरवाड़ा विस में उपचुनाव.
Politics News: MP Congress संगठन में बदलाव के संकेत, कई जिलों के जिला अध्यक्ष भी हटाए जा सकते हैं
भोपाल: कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, भंवर जितेंद्र सिंह ने दिए बदलाव के संकेत, एमपी में बदले जाएंगे कांग्रेस...