रेल पटरी साजिश मामले में अब सियासत भी जोर मारने लगी है. नेपानगर के सागफाटा में रेलवे ट्रेक पर डेटोनेटर मिलने से सनसनी फैल गई थी. जिसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. बुरहानपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर जवाबी हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. कमलनाथ प्रदेश में CM और केंद्र में मंत्री पद पर रह चुके हैं. उन्हें इस तरह के संवेदनशील मामलों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बात करनी चाहिए. मंत्री सारंग ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है. जो तथ्य आएंगे उसके बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आपको सुनवाते हैं कमलनाथ का बयान और फिर मंत्री सारंग का पलटवार.
अशोक नगर के डॉक्टर की करतूत: जिला अस्पताल में डॉक्टर विकास सिंह ने अपनी डेंटिस्ट को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
रिपोर्ट - बुन्देल गुर्जर Ashok Nagar Doctor Rape Case: आमतौर पर डॉक्टरों को भगवान की संज्ञा दी जाती है, लेकिन...