एमपी की सियासत में अब खटमल-मच्छर की एंट्री, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, ‘कुछ खटमल-मच्छर कहते हैं कि…’भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे’, ये शेर और शेरनियों का देश है: विजयवर्गीय. यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे: विजयवर्गीय ‘खटमल और मच्छरों को अक्ल कब आएगी पता नहीं’, विजयवर्गीय ने इशारों ही इशारों में कसा सज्जन वर्मा पर तंज, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने दिया था बयान, भारत में भी जल्द हो जाएंगे बांग्लादेश जैसे हालात: सज्जन.