छिंदवाड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर, अमरवाड़ा चुनाव को लेकर कमलनाथ का बड़ा खुलासा. ‘मुझे डर था कि हमारा उम्मीदवार आखिरी में गायब हो जाएगा’, ‘मैंने दूसरे उम्मीदवार से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा’, धीरनशा चुनाव लड़ने को ही तैयारी नहीं थे:कमलनाथ. ‘मैंने आंचलकुंड के महाराजजी से कह कर इनको तैयार किया’, ‘अमरवाड़ा में कमलनाथ के साथ नहीं आपके साथ धोखा हुआ’.