छिंदवाड़ा की हार पर पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा की जनता बहक गई है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा चुनाव में जमकर धनबल का इस्तेमाल हुआ है. छोटे-छोटे लोगों को पैसे का बड़ा लालच दिया गया. प्रशासन का भी सरकार ने जमकर दुरुपयोग किया. बता दें मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. 2019 में एक सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार खाता खोलने में भी नाकामयाब रही. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को बीजेपी के उम्मीदवार बंटी साहू ने करीब एक लाख 13 हजार वोटों से मात दी है. पिछले चुनाव में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से नकुलनाथ सांसद बने थे.
MP News: Central Park की जमीन को लेकर गरमाई सियासत,पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले हां मेरा प्लाट है
भोपाल: सेंट्रल पार्क की जमीन को लेकर गरमाई सियासत, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह...