MP Politics: बीजेपी में जाने के ऑफर पर बोले कमलनाथ- आपके हिसाब से क्‍या करना चाहिए ?

MP Politics: बीजेपी में जाने के ऑफर पर बोले कमलनाथ- आपके हिसाब से क्‍या करना चाहिए ?, बेटे के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे

MP Politics: बीजेपी में जाने के ऑफर पर बोले कमलनाथ- आपके हिसाब से क्‍या करना चाहिए ?

   हाइलाइट्स

  • बेटे नकुलनाथ के साथ पांच दिवसीय  दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ
  • कुछ दिन पहले सुमित्रा महाजन ने बीजेपी में आने का दिया था ऑफर
  • नाथ बोले- हर विधानसभा के दौरान विधायकों को कराते हैं डिनर

छिंदवाड़ा। MP Politics: पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ बुधवार 14 फरवरी को अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ पांच दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे।

जहां पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान एक सवाल पर बोले कि वे बीजेपी में आने का कह रही हैं, आप लोग क्‍या कह रहे हैं, क्‍या करना चाहिए ? ।

उक्‍त जवाब के बाद से फिर एक बार मध्‍य प्रदेश (MP Politics) के सियासी गलियारों में कमलनाथ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज हो गई थी,

इसके बाद राज्‍यसभा जाने को लेकर भी लगातार अटकलें लगाई गईं, इन सब बातों पर से कमलनाथ ने पर्दा हटा दिया है।

संबंधित खबर:PM Modi in UAE: पीएम मोदी का यूएई दौरा, इन 10 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

   कमलनाथ को दिया  था ऑफर

बता दें कि हाल ही में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ (MP Politics) को बीजेपी में आने के लिए ऑफर दिया था।

उन्होंने कहा था कि अगर कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं, तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं।

आकर यहां काम करें। मैं तो चाहती हूं कि जो भी आना चाहते हैं, हमारे साथ आ जाएं। इसके बाद सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चा तेज हो गई थी।

   सबकी अपनी मर्जी है

पूर्व सीएम कमलनाथ (MP Politics) ने लगातार कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में जा रहे पार्टी के नेताओं को लेकर कहा कि उनकी मर्जी है, उनकी मंशा है।

सबको अपना-अपना अधिकार है।

   प्रदेश में आदिवासी असुरक्षित

हाल ही में हुए एक वायरल वीडियो में आदिवासी युवक के साथ मारपीट के मामले पर कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश (MP Politics) में आदिवासी सुरक्षित नहीं है।

आदिवासियों पर लगातार अत्‍याचार हो रहे हैं। प्रदेश में आदिवासी असुरक्षित हैं।

   हर विधानसभा सेशन में डिनर

उन्‍होंने कहा कि मैं विधायकों को हर विधानसभा सेशन (MP Politics) में डिनर देता हूं। यह परंपरा बनी हुई थी।

कई विधायकों ने कहा-आपने बुलाया नहीं तो मैंने कहा आ जाओ। इसके बाद डिनर का आयोजन कर दिया।

संबंधित खबर:MP Narmada River Issue: विपक्ष के हंगामे पर सरकार का जवाब- दो साल में रोकेंगे नर्मदा में जाने वाला सीवेज; गंदगी फैलाने में ये शहर अव्वल!

   कमलनाथ के लिए दरवाजे बंद

बता दें कि कुछ दिनों पहले इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ (MP Politics) को लेकर बड़ा बयान दिया था।

इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि कमलनाथ के लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं। आगे उन्‍होंने कहा था कि हम क्यों लेंगे भाई।

कोई बाजार में जाएगा तो ताजा फल लेगा या बासा फल।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article