भोपाल: पिछोर बीजेपी विधायक के फिर कड़े तेवर, प्रीतम लोधी के विरोधी तेवर बरकरार पार्टी में तलब करने के बाद भी नहीं बदले तेवर, चीजे नहीं सुधरी तो PM मोदी के पास जाउंगा, कुछ लोग गुलामी में हमें रखना चाहते है: लोधी, कार्यकर्ताओं को परेशान करोगे तो चुप नहीं बैठूंगा, मुझे दिक्कत अफसरों से है: प्रीतम लोधी, 30 साल से कार्यकर्ताओं को परेशान किया: लोधी, राजनीति में पड़ा लिखा नहीं हूं: लोधी, जनता की सेवा में पढ़ाई की है: लोधी, लोधी ने प्रभारी मंत्री, SP, कलेक्टर पर की थी टिप्पणी, टिप्पणी के बाद पार्टी ने किया था लोधी को तलब