ग्वालियर : ग्वालियट दिग्विजय सिंह को सिंधिया का करारा जवाब परिवहन विभाग में हुए घोटाले पर जबरन नाम घसीटे जाने पर दिग्विजय सिंह को सिंधिया ने दिया जवाब। दिग्विजय सिंह मुझे कब टारगेट नहीं करते दिग्विजय सिंह की जिंदगी चली गई है मुझे और मेरे पूज्य पिताजी को टारगेट करते-करते, मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया. आज भी मिलता हूं मैं प्रणाम करता हूं, जिसकी विचारधारा जो हो वह उसे आधार पर वह अपनी लाइन खिंचे, मेरी विचारधारा जनता की सेवा करने की है।