मध्यप्रदेश की राजनीति में दो भाई हमेशा चर्चा में रहते हैं…एक हैं दिग्विजय और दूसरे है उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह…इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह, जो ट्वीट के जरिए अपनी ही पार्टी और अपने ही नेताओं पर सवाल उठाते नजर आते हैं…पार्टी लक्ष्मण के तीरों से हमेशा असहज महसूस करती है तो बीजेपी को हमला बोलना का मौका मिलता है…