छिंदवाड़ा में कांग्रेस की नए सिरे से जमावट, तीन दिनों तक कमलनाथ का छिंदवाड़ा में डेरा. कमलनाथ के साथ नकुलनाथ भी रहेंगे मौजूद, विधानसभावार लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठकें. बैठकों में संगठन के गठन पर होगी चर्चा, कुछ कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन भी चर्चा करेंगे. कुछ दिन पहले ही भंग की गई है दोनों जिलों की कार्यकारिणी, छिंदवाड़ा और पांढ़ुर्ना में नए सिरे से बनेगी कार्यकारिणी. छिंदवाड़ा के बाद एक दिन भोपाल भी रूकेंगे कमलनाथ, पीसीसी अध्यक्ष से भी हो सकती है कमलनाथ की चर्चा.