अमरवाड़ा उपचुनाव में दिलचस्प हुई साख की जंग. कांग्रेस अंतिम समय में खेल सकती है बड़ा दांव. उम्मीदवार पर कमलनाथ की सहमति का है इंतजार, आंचल कुंड का जुड़ा व्यक्ति हो सकता है उम्मीदवार, संत परिवार के किसी सदस्य को उतार सकती है कांग्रेस. कल अमरवाड़ा में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, महाकौशल के सभी कांग्रेस विधायकों को रैली में बुलाया, कांग्रेस अब भी जीजीपी से सुलह की कोशिश में, अमरवाड़ा से धीरेंद्र शाह हो सकते है कांग्रेस के प्रत्याशी, धीरेंद्र शाह ने सरकारी नौकरी से दिया इस्तीफा.