भोपाल: बागी विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे बागी विधायकों की शिकायत. बागी विधायकों की सदस्यता निरस्त करने के लिए भेजेंगे पत्र, प्रमाण और नियम के साथ सबूत देने की तैयारी, बागी विधायकों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष लेंगे फैसला. सदन में बागी विधायकों को अपने पक्ष में नहीं बिठाएगी कांग्रेस, रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे बीजेपी में हुईं हैं शामिल, बीजेपी में शामिल होने के बाद भी नहीं दिया MLA पद से इस्तीफा.
आज का मुद्दा- अध्यक्ष की ‘रेस’..कौन होगा ‘फेस’? क्या वीडी शर्मा फिर बनेंगे पहली पसंद?
भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व चल रहा है...ये पर्व खत्म होते ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा...पिछले...