भोपाल: बागी विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे बागी विधायकों की शिकायत. बागी विधायकों की सदस्यता निरस्त करने के लिए भेजेंगे पत्र, प्रमाण और नियम के साथ सबूत देने की तैयारी, बागी विधायकों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष लेंगे फैसला. सदन में बागी विधायकों को अपने पक्ष में नहीं बिठाएगी कांग्रेस, रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे बीजेपी में हुईं हैं शामिल, बीजेपी में शामिल होने के बाद भी नहीं दिया MLA पद से इस्तीफा.
RTO घोटाले को लेकर पूर्व CM Uma Bharti ने कहा अगर सिपाही ने सैकड़ों करोड़,तो बाकी के पास कितने होंगे
भोपाल: RTO घोटाले को लेकर फिर मुखर हुईं उमा भारती, घोटाले को लेकर सरकार को किया आगाह, 'अगर सिपाही ने...