भोपाल: एमपी कांग्रेस में मचा घमासान, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की आलाकमान से शिकायत. कांग्रेस नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने लिखा खड़गे को पत्र, ‘पटवारी अध्यक्ष बने रहे तो कांग्रेस 20 सीट भी नहीं जीत पाएगी’, ‘नर्सिंग घोटाला, आयुष्मान घोटाला को नहीं बना पाए मुद्दा’, ‘कांग्रेस चापलूसों, पट्ठों और पूंजीवादियों की वजह से हारी’.