मध्यप्रदेश..सियासत का वो अखाड़ा जहां कांग्रेस अपनी इकलौती सीट छिंदवाड़ा भी नहीं बचा पाई. और बीजेपी ने पूरा अखाड़ा ही जीतते हुए क्लीन स्वीप कर दिया. पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक तरफा जीत हासिल कर कांग्रेस को पूरी तरह धराशायी कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस के अंदर संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जब भी सियासत में संगठनात्मक मजबूती की बात आती है. कांग्रेस हमेशा कमजोर ही नजर आती है. ऐसे में कांग्रेस को अब तलाश है तो उन कार्यकर्ताओं की जो कांग्रेस को फिर एक बार मध्यप्रदेश में मजबूती के साथ खड़ा कर सकें..
MP NEWS : मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय… किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन!
मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय... किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन! मैं दफ्तर में बैठकर...