छिंदवाड़ा अमरवाड़ा उपचुनाव के पहले बीजेपी का बड़ा दांव, जिला पंचायत अध्यक्ष हो सकते हैं बीजेपी में शामिल. संजय पुन्हार हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, सीएम मोहन यादव दिला सकते हैं बीजेपी की सदस्यता. मोहन यादव आज लगातार दूसरे दिन अमरवाड़ा में, इधर कांग्रेस ने भी चुनाव में झोंकी पूरी ताकत, कमलनाथ के बाद अब नकुलनाथ पहुंचेंगे अमरवाड़ा, 10 जुलाई को डाले जाएंगे अमरवाड़ा में वोट.
Sagar: भरे मंच पर फिर नाराज हो गए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, CM मोहन भी थे मौजूद, वीडियो हुआ वायरल
सागर: फिर सामने आई भूपेंद्र सिंह की नाराजगी , गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान दिखी नाराजगी , सीएम की मौजूदगी...