MP Politics: क्या वाकई BJP के साथ खिचड़ी पका रहे हैं कमलनाथ..?  कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से राजनीति के गलियारों में मची हलचल

क्या वाकई BJP के साथ खिचड़ी पका रहे हैं कमलनाथ..?  कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से राजनीति के गलियारों में मची हलचल

MP Politics: क्या वाकई BJP के साथ खिचड़ी पका रहे हैं कमलनाथ..?  कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से राजनीति के गलियारों में मची हलचल

(अब्दुल रकीब) भोपाल। MP Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेता आलोक शर्मा के एक विवादित बयान ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक(MP Politics) गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और बीजेपी के बीच लंबे समय से सांठ-गांठ चल रही है। हालांकि उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांग लिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता के बयान के बाद प्रदेश के राजनीतिक(MP Politics) जगत में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद व उनके पुत्र नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।

संबंधित खबर- MP News: कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस, AICC ने 2 दिन में मांगा जवाब

ऐसे ‘सांठ-गांठ’ की चर्चा ने पकड़ा जोर

कमलनाथ के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा का बयान सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। उन्हें इस बयानबाजी के लिए कांग्रेस ने नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है। लेकिन ये बयान और इससे जुड़ी अटकलें अचानक सामने नहीं आई हैं।  इसके लिए आपको 45 दिन पीछे के घटनाक्रम पर नजर डालनी होगी। 3 दिसंबर 2023,  ये वो तारीख है जब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजे घोषित हुए।

इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और इसके 2 दिन बाद कमलनाथ अचानक विदेश दौरे पर निकल गए। इस बीच कमलनाथ के हाथ से प्रदेश अध्यक्ष का पद भी फिसल गया।  पीसीसी के अध्यक्ष के तौर पर जीतू पटवारी की ताजपोशी हो गई। इसके बाद प्रदेश में पार्टी के कई बड़े कार्यक्रम हुए लेकिन कमलनाथ इन सभी कार्यक्रमों में नजर नहीं आए।

इसके बाद 10 जनवरी को कमलनाथ की भोपाल वापसी होती है, वो विधायक पद की शपथ लेने विधानसभा पहुंचते हैं। उनसे पूछा जाता है कि, आपको पीसीसी चीफ के पद से पार्टी ने हटा दिया है, इस पर आप क्या कहेंगे, तो उनका जवाब होता है ये आप उनसे यानी कांग्रेस आलाकमान से पूछिए।

संबंधित खबर - MP BJP: कमलनाथ को छिंदवाड़ा में घेरने का प्लान, मिशन-29 में जुटी BJP चलेगी ये दांव; कमलनाथ के गढ़ के लिए बनाई ये रणनीति

सीएम मोहन से अचानक मिलने पहुंचे कमलनाथ

इसके बाद कमलनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात होने की खबरें भी सामने आई। सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ ने पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। लेकिन इस बीच एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक कमलनाथ से मिलने पहुंच गए।

कांग्रेस-बीजेपी की ओर से इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया गया, लेकिन राजनीति(MP Politics) के जानकारों की मानें तो कमलनाथ और बीजेपी के बीच जरूर कोई सियासी खिचड़ी पकती नजर आ रही है।

मिशन-29 की तैयारी में बीजेपी

बहरहाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मिशन-29 में जुट गई है। हाल ही में सीहोर में संघ और बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में सभी बड़े नेताओं ने प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों पर फतह हासिल करने की बात कही।

अभी  मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप करने के मूड में है।

हालांकि बीजेपी के इस सपने में सबसे बड़ा रोड़ा कांग्रेस का गढ़ छिंदवाड़ा है। सियासी पंडितों की मानें तो अगर कमलनाथ बीजेपी में शामिल होते हैं, तो बीजेपी का मिशन-29 का सपना पूरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: निवेश बढ़ाने के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित, सीएम मोहन बने अध्यक्ष

Top Hindi News Today: MP में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला,16 साल से कम उम्र के बच्चों की नहीं लग सकेगी कोचिंग क्लासेस

CG News: IAS अफसरों के बदले प्रभार, सुब्रत साहू को DG प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार

Mohan Sarkar Cabinet News: एमपी के 13 मंत्रियों को बंगले तो मिले, पर नहीं कर पाएंगे गृह प्रवेश, जानें क्या है वजह

MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्‍ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article