MP BJP Politics: कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने का क्या है बीजेपी का प्लान बी, सीएम ने कैसे की शुरुआत!

MP BJP Politics: लोकसभा चुनाव में कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाने बीजेपी ने प्लान बी पर काम करना शुरु कर दिया है।

MP BJP Politics: कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने का क्या है बीजेपी का प्लान बी, सीएम ने कैसे की शुरुआत!

   हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने बीजेपी ने शुरु किया प्लान बी
  • सीएम ने छिंदवाड़ा से शुरु किया लोकसभा चुनाव अभियान
  • छिंदवाड़ा के कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में हुए शामिल

MP BJP Politics: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को लेकर राजनीतिक पंडितों की मानें तो बीजेपी किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहती है।

इसके लिए हाल ही में बीजेपी ने कमलनाथ की बीजेपी (MP BJP Politics) में एंट्री का प्लान भी बनाया, लेकिन वो प्लान फेल हो गया।

सियासी गलियारों की मानें तो कमलनाथ के कदम पीछे खींचने के बाद अब बीजेपी ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया।

बीजेपी अपने दिग्गज नेताओं को छिंदवाड़ा के रण में उतारने की तैयारी में है। मोहन यादव के भव्य रोड शो से इसकी शुरूआत भी हो गई है।

   सीएम ने छिंदवाड़ा से फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम मोहन यादव ने 21 फरवरी को लोकसभा चुनाव (MP BJP Politics) का बिगुल फूंक दिया।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे ज्यादा किसी सीट पर फोकस है तो वह छिंदवाड़ा ही है। वजह साफ है एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से छिंदवाड़ा की एकमात्र ऐसी सीट है तो कांग्रेस के पास है।

बीजेपी अब इस सीट को भी कांग्रेस से छीनकर लोकसभा चुनाव में क्लीनस्विप चाह रही है।

संबंधित खबर: MP BJP Baithak: प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक जारी, इन जिलों में पहले घोषित हो सकते हैं लोकसभा उम्मीदवार

   नये साल की शुरुआत में ही तैयार हुई रणनीति

जनवरी की शुरुआत में ही संघ-बीजेपी की बैठक में छिंदवाड़ा सीट को लेकर रणनीति तैयार (MP BJP Politics) कर ली गई थी, लेकिन इसे अमलीजामा बुधवार को पहनाया गया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव कांग्रेस के अभेद किले पहुंचे, यहां उन्होंने कई कांग्रेसियों को बीजेपी में ना सिर्फ जॉइन कराया, बल्कि छिंदवाड़ा सीट को लेकर अपने इरादे भी जाहिर कर दिए।

संबंधित खबर: Jitu Patwari Targets BJP: जीतू पटवारी ने एमपी को क्यों कहा ‘कर्ज और क्राइम की राजधानी’, जानिए कर्ज और क्राइम के ये आंकड़े 

   बड़े ऐलान के लिये छिंदवाड़ा को ही चुना

सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा में अलग ही मूड में नजर आए, जो उनके बयानों से भी साफ नजर आया। लाड़ली बहना योजना को लेकर किया गया ऐलान हो या फिर कोई योजना बंद न करने का बयान।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक रणनीति (MP BJP Politics) के तहत ये बड़े ऐलान करने के लिए छिंदवाड़ा जिले को चुना। अब देखना दिलचस्प होगा की कमलनाथ की इस विरासत में बीजेपी सेंध लगाने में कितनी कामयाब हो पाती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article