छिंदवाडा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ के मन में क्या चल रहा है, इसको लेकर लंबे समय से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल लोकसभा और अमरवाडा के उपचुनाव के बाद कांग्रेस की राजनीति में आए सूनेपन को लेकर कार्यकर्ता और नेता परेशान है। इसी के चलते कमलनाथ भोपाल में तीन दिनों तक अपने समर्थकों से विचार विमर्श करेंगे। लोकसभा चुनाव में हुई पराजय के बाद भोपाल में नेताओं से चर्चा के लिए पहुंचे कमलनाथ न केवल कांग्रेस की स्थिति पर बल्कि अन्य मुद्दो पर भी विचार विमर्श कर सकते है। सूत्रों की मानें तो जिले से विधायकों समेत कुछ कांग्रेस नेता भी भोपाल पहुंच रहे है। इन नेताओं से लोकसभा चुनाव में हुई पराजय के कारणों के साथ साथ आने वाले समय में तय की जाने वाली रणनीति पर भी रायशुमारी किए जाने की संभावना है। कहा ये भी जा रहा है कि श्री नाथ ने पूरे प्रदेश से तकरीबन दो सौ से ज्यादा नेताओं को समय दिया है। ये सभी नेता तीन दिनों तक बारी बारी से नाथ के पहुंचकर अपने विचार रखेंगे। उधर दिल्ली में राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश में कुछ नया करने की तैयारी में है।
Year Ender 2024: छत्तीसगढ़ की इन 10 घटनाओं ने दहलाया देश का दिल, 2024 में घटी ये घटनाएं कभी भुली नहीं जाएंगी
Year Ender 2024: साल 2024 का समापन तीन दिन बाद होगा, और यह साल अब सिर्फ यादों में रह जाएगा।...